बरसात ने डुबोए कारोबारियों के करोड़ों

By: Sep 16th, 2019 12:05 am

धर्मशाला -अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के बारिश के कारण रद्द होने के साथ ही बंपर पर्यटन सीजन पर पानी फिर गया। मैच रद्द होने से एचपीसीए स्टेडियम सहित धर्मशाला के कारोबार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण मैच प्रभावित होने से दर्शक मायूस होकर घरों को लौट गए, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतर होटल खाली रह गए। धर्मशाला व मकलोडगंज सहित अन्य क्षेत्रों के होटलों, रेस्तरां, ढाबों व दुकानों में कारोबारियों की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। इतना ही नहीं, बारिश ने होटल कारोबारियों को भी तगड़ा झटका दिया। दर्शक मैच के साथ धर्मशला के अन्य पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए भी पहुंचे थे। 

30 रुपए में चाय, 50 में पानी की बोतल

रविवार दोपहर भारी बारिश के चलते दर्शक मैदान में पहुंचने से पहले कहीं भी रूक नहीं पाए।  एचपीसीए स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शकों को खाद्य पदार्थों के लिए जेबें ढीली करनी पड़ीं। ऐसे में सीधे स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को 30 रुपए में चाय और 50 में पानी की बोतल बेची गई। दर्शकों को हर चीज के लिए चार से पांच गुणा अधिक दाम चुकाने पड़े। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App