बसपा के सम्मेलन में चलीं लाठियां

By: Sep 23rd, 2019 12:02 am

बहुजन समाज पार्टी का प्रोग्राम बना अखाड़ा, मुख्यातिथि ने भागकर बचाई जान

पंचकूला –हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें टिकट की चाह रखने वाले कई नेताजी अपने समर्थकों सहित पहुंचे। लेकिन इसी बीच दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि बल्लबगढ़ स्थित अग्रावाल धर्मशाला के बाहर हुई बसपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद मौके पर लाठी डंडे चलते देख मुख्य अतिथि सांसद सतीश मिश्रा को कार्यक्रम छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने बसपा ने निकाले गए गिरिराज जाटोला के भाई को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरिराज जाटोला का कहना है कि पृथला के बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ, नवीन, मोहित, विपिन, शिव कुमार आदि ने पहले हमला किया था। उनका कहना है कि जितेंद्र, खर दूषण, लखपत निवासी छांयसा को चोटें आईं हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले में कई तरह की अफवाहें फैली हैं। बताया जा रहा है कि बसपा की टिकट बेंची गई हैं और इस वजह से बसपा कार्यकर्ता नाराज हैं और पृथला के बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र वशिष्ठ का विरोध कर रहे थे। इसके बाद झड़प शुरू हुई और मामला लाठी-डंडे चलने तक पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बसपा के कुछ कार्यकताओं ने झंडे का डंडा निकाला और एक दूसरे गुट पर बरसाने लगे, जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद सतीश मिश्र को वहां से भागना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App