बस्सी तक भेजो एचआरटीसी

भोरंज के लोगों ने विधायक कमलेश कुमारी से की लगाई गुहार

भोरंज –हमीरपुर से धैल, सुजानपुर, जंदडू चलने वाली एचआरटीसी की बस टौणीदेवी में रुकती है। इस बस को भोरंज क्षेत्र बस्सी तक हस्तांतरित या बढ़ाए जाने की मांग ग्रामीणों ने विधायक कमलेश कुमारी से की है। यह बस 6ः45 बजे टौणीदेवी रुकती है व सुबह 6ः45 वापस सुजानपुर के लिए चलती है। यह मार्ग भोरंज से सुजानपुर के लिए छोटा मार्ग है। इस मार्ग पर एचआरटीसी की बस चलने से दो दर्जन पंचायतों को फायदा होगा। कई पंचायतों को जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग पर बहुत कम बसें है और जो हैं वे नाकाफी है और मनमर्जी से चलती हैं। छुट्टी वाले दिन यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और टैक्सी ऑपरेटर भी मनमर्जी के दाम वसूलते हैं। इस सड़क मार्ग के किनारे भोरंज, टौणीदेवी और सुजानपुर उपमंडल के कई गांवों और पंचायतों को फायदा होगा। इस सड़क पर जेएनयुआरएम बसें चलाई जाएं तो दो दर्जन पंचायतों को सुविधा होगी। ग्रामीणों में रतन चंद, रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद, संजीव, धर्म चंद, बलबीर शर्मा, संजय, अनिल शर्मा, योगराज, अनूप शर्मा, मोनिका  शर्मा, कंचन शर्मा, मनीष शर्मा, निशा शर्मा, राज कुमार, राजीव, अनिल, संदीप, उषा ठाकुर इत्यादि ने आरएम हमीरपुर से व परिवहन मंत्री से हमीरपुर से धैल, सुजानपुर, जंदडू, टौणीदेवी चलने वाली एचआरटीसी की बस को भोरंज क्षेत्र बस्सी तक हस्तांतरित करने की मांग की है।