बस्सी भरेड़ी सड़क पर जरा संभलकर

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भोरंज-उपमंडल भोरंज की बस्सी भरेड़ी सड़क कई जगहों पर तालाब में तबदील हो जाती है। बस्सी भरेड़ी मार्ग पर दो-तीन स्पॉट पर कई वर्षों से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। इस कारण वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस्सी भरेड़ी मार्ग पर दो स्पॉट ऐसे ही कई वर्षों से समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इनमें से साई विजन स्कूल के पास के स्पॉट को तो विभाग ने पेवर टाइल्स लगवा कर खड़े पानी की समस्या को हल कर दिया है लेकिन दूसरे स्पॉट पर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।  बरसात के दिनों में फिर से इस स्पॉट पर वही समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा भरेड़ी से अवाहदेवी सड़क मार्ग पर भरेड़ी हनुमान चौक से 200 मीटर दूर पिछले कई वर्षों से पानी खड़ा होता है। जहां पेवर टाइल लगनी हैं, लेकिन पिछले दो वर्षों से लोक निर्माण विभाग टाइल नहीं लगा पाया है। पूरी बरसात वहां पानी ही भरा रहेगा जिस कारण वाहन चालकों व ग्रामीणों में विभाग के प्रति खासा रोष है। ग्रामीणों व वाहन चालकों ने विभाग से मांग की है कि सड़क पर इस खड़े होते पानी की निकासी की जाए और इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह भाटिया ने बताया की जो स्पॉट नगरोटा से आगे बचा हुआ है इसका भी टेंडर हो गया है। इसे भी जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App