बाजार ने पकड़ी रफ्तार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंक मजबूत

अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापारिक बातचीत एक बार फिर से शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. इस खबर का फायदा भारतीय शेयर बाजार को देखने को मिला है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक मजबूत होकर 36 हजार 850 के स्‍तर पर पहुंच गया.

इसी तरह निफ्टी 60 अंक तक मजबूत होकर 10 हजार 900 के स्‍तर को पार कर गया. शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्‍सिस बैंक, वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड और एयरटेल के शेयर में बढ़त देखने को मिली. हालांकि सनफार्मा, यस बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

गुरुवार को बाजार का हाल

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 174 अंक तक चढ़ने के बाद इस स्तर पर टिक नहीं पाया और अंत में 80.32 अंक या 0.22 फीसदी के नुकसान से 36,644.42 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,898.99 अंक से 36,541.88 अंक के दायरे में रहा. वहीं निफ्टी 3.25 अंक या 0.03 फीसदी के लाभ से स्थिर रुख के साथ 10,847.90 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टेकएम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.67 फीसदी तक नीचे आए.

वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, यस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील और बजाज ऑटो में 7.81 फीसदी का लाभ रहा.शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली नरमी के साथ खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 71.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को रुपया 72.12 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.