बाजार में रौनक बरकरार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक मजबूत

By: Sep 24th, 2019 10:29 am

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को एकबार फिर भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 39 हजार 300 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी में 30 अंकों की तेजी रही और यह 11 हजार 620 के स्‍तर को पार कर गया.

बता दें कि बीते दो कारोबारी दिन में शेयर बाजार में करीब 3000 अंकों का उछाल आ चुका है. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1075 अंकों की या 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 39,090.03 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 329 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 पर बंद हुआ. इसके पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 1921 अंक उछलकर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा.

दो दिन में 10.35 लाख करोड़ का फायदा

बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को 10.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. मंगलवार को कारोबार शुरू होने से पहले बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 1,48,89,652.44 करोड़ रुपये था. बता दें कि गुरुवार को मार्केट कैप 1,38,54,439.41 करोड़ रुपये पर था.

बाजार में रौनक की वजह

– शेयर बाजार में रौनक की सबसे बड़ी वजह कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती है. बीते शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बूस्‍ट देने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में करीब 8 फीसदी की कटौती कर दी है. यह दर 30 फीसदी से घटकर 22 फीसदी हो गई है. जबकि नई कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App