बाजार में सूचीबद्ध होंगे छोटे उद्योग

By: Sep 25th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को कहा कि पूंजी की उपलब्धता की समस्या से निपटने के लिए आर्थिक रूप से सशक्त और व्यावसायिक तौर पर सफल छोटे उद्योगों को जल्द ही शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया जा सकता है। श्री गडकरी ने ‘16वें ग्लोबल एसएमई बिजनेस समिट 2019’ के उद्घाटन सत्र में कहा कि सरकार छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए नया कदम उठा सकती है। आर्थिक रूप से सशक्त और व्यावसायिक तौर पर सफल छोटे उद्योगों को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया जा सकता है। इससे ये उद्योग भी बाजार से पूंजी जुटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय शीघ्र ही वित्त मंत्रालय को इस आशय का प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यम या लघु श्रेणी के उद्योगों को शेयर बाजार से पूंजी की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा बाजार से जुटाई गई पूंजी का लगभग दस प्रतिशत हिस्सा सरकार देगी।  सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार पांडा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छोटे उद्योगों की पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों को आवश्यक सहायता दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App