बायोमीट्रिक मशीन से होगा प्रवासियों का पंजीकरण

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

कुल्लू –पहली बार जिला कुल्लू में बायोमेट्रिक मशीन से प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण होगा। सदर पुलिस थाना कुल्लू में पुलिस विभाग ने बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर दी है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग कुल्लू ने यह एक मास्टर प्लान इस बार तैयार कर दिया है। इस प्लान को कारगर साबित बनाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत प्रधान, पार्षद दुकानदारों को भी अपना सहयोग पुलिस विभाग को देना होगा। बाकायदा एसपी कुल्लू ने अपील की है कि जल्द से जल्द प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण सदर थाने में आकर बायोमेट्रिक मशीन से करें।  संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग कुल्लू पहले ही अलर्ट हो गया है, जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ खाकी की सुरक्षा घेरे में रहेगा। वहीं, इससे पहले जिला कुल्लू के सभी लोगों को जिन्होंने प्रवासी मजदूर रखें हैं, उनका पंजीकरण करवाना होगा।  बता दें कि जिला की सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था  व्यवस्था बनाने रखने के लिए हर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करवाना पुलिस विभाग ने जरूरी कर दिया है।  यह अपील कुल्लू पूलिस ने आम जनता, ठेकेदारों, पंचायत प्रधान, पार्षदों, दुकानदारों से की है, जिन्होंने अपने घरों में प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार और नौकर नियुक्त कर दिए हैं। वहीं, आम जनता से भी पुलिस ने आग्रह किया है कि कहीं भी उन्हें कोई ऐसे प्रवासी मजदूर मिलते हैं, उन्हें तुरंत पुलिस थाने में पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। वहीं, एसपी कुल्लू ने विशेषकर ठेकेदारों से भी अपील की है कि वह अपराध की रोकथाम हमारी साझा जिम्मेदारी मानकर इस प्रक्रिया को 100 प्रतिशत पंजीकरण के साथ-साथ समग्रता में पूरा करने के लिए उच्च समय दें। सभी मजदूरों का पुलिस थाने में आकर बायोमेट्रिक मशीने से उनका पंजीकरण करवाएं, ताकि कुल्लू जिला अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित रह सके। 23 सितंबर तक नजदीकी पुलिस स्टेशन में प्रवासी मजदूरों, नौकरों को पंजीकृत करवाना होगा। पीएस सदर कुल्लू में यह पंजीकरण बायोमेट्रिक मशीन से किया जाएगा। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया है कि अपराध की रोकथाम पुलिस तथा आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों कीसाझा जिम्मेदारी है। एसपी कुल्लू ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने नजदीकी पुलिस स्टेशनों में जाकर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करवाएं। वहीं, कुल्लू सदर थाने में बायोमेट्रिक मशीन से पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App