बाल विज्ञान सम्मेलन में छाए एवीएन स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक

नाहन -सिरमौर जिला के नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने नाहन खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एवीएन स्कूल नाहन के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का दबदबा कायम रखा है। अधिकांश स्पर्धाओं में एवीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने जीत दर्ज की। स्कूल के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए एवीएन स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि बाल विज्ञान सम्मेलन में स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साइंस सर्वे रिपोर्ट जूनियर वर्ग में जपलील कौर ने प्रथम स्थान, साइंस सर्वे रिपोर्ट सीनियर वर्ग में दीक्षा शर्मा प्रथम व विभूति शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। साइंस सर्वे रिपोर्ट सीनियर सेकेंडरी वर्ग में नेहा व अनुशिखा ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षत व प्रकृति पहले स्थान पर, सीनियर वर्ग के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उर्वशी व देवांश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि मॉडल प्रतियोगिता में स्पर्श रतन व शुभम दूसरे स्थान पर रहे। साइंस एक्टिविटी जूनियर वर्ग में प्रज्वल ने शीर्ष तीन स्थानों में जगह बनाई। साइंस एक्टिविटी सीनियर वर्ग में आर्यन व मुनीष ने भी बेस्ट थ्री में स्थान अर्जित किया। गणित ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में ऋित्विज ने तीसरा स्थान, गणित ओलंपियाड सीनियर सेकेंडरी वर्ग में क्षितिज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य स्टॉफ ने विजेता छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने विजेता प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई तथा उनके गाईड शिक्षकों को भी बधाई दी। गौर हो कि आदर्श विद्या निकेतन स्कूल नाहन शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिवर्ष जिला व राज्य स्तर पर अपना नाम चमका रहा है।