बास्केटबाल में हमीरपुर को रनरअप की ट्रॉफी

कुल्लू में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में मंडी से मिली शिकस्त

लदरौर –जिला हमीरपुर की टीम बास्केटबाल खेल में उपविजेता बनी है। कुल्लू जिला के ढालपुर में हुई अंडर-19 वर्ग लड़कों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की टीम को बास्केटबाल खेल में मंडी जिला की टीम से हार का सामना करना पड़ा है। बास्केटबाल खेल के फाइनल मुकाबलने में शुरुआती पंद्रह मिनट तक हमीरपुर जिला के खिलाडि़यों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में तालमेल के अभाव के कारण हमीरपुर की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। बास्केटबाल खेल में मंडी जिला की टीम विजेता और हमीरपुर जिला की टीम उपविजेता बनी है। टीम के कोच एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर के डीईपी सुमित शर्मा, मैनेजर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल डीईपी विपिन कुमार, होशियार सिंह, शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च पाठशाला धमरोल हेमराज का कहना है कि हमीरपुर की टीम ने उपविजेता बनकर भी हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया है। खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी के खिलाडि़यों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। केवल बैडमिंटन के खेल में हमीरपुर जिला की टीम सेमीफाइनल व बास्केटबाल खेल में फाइनल में पहुंची है। बाकी खेलों में खिलाडि़यों ने निराश किया है। हमीरपुर जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी उच्चतर राजेंद्र शर्मा का कहना है कि बास्केटबाल में खिलाडि़यों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मंडी की टीम को फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर दी है। उन्होंने कहा कि जिला क्रीड़ा संघ उपविजेता रही हमीरपुर जिला के बास्केटबाल टीम के खिलाडि़यों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर हमीरपुर पहंुचने पर भव्य स्वागत करेगा।