बिगड़ैल मौसम ने नहीं उतरने दिए दोनों विमान

By: Sep 27th, 2019 12:01 am

गगल – खराब मौसम के चलते गुरुवार को गगल हवाई अड्डे पर दिल्ली से गगल आने वाले दोनों विमान लैंड नहीं कर सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के सहायक महाप्रबंधक राजीव मिश्रा और गगल हवाई अड्डे के हवाई यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह दिल्ली से एयर इंडिया और स्पाइसजेट के विमान अपने निर्धारित समय पर आए। इस दौरान खराब मौसम के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण ये दोनों विमान लैंड नहीं कर सके। काफी देर तक वमान आसमान में चक्कर काटते रहे। फिर ये विमान अमृतसर के लिए चले गए। एयर इंडिया के विमान में दिल्ली से 50 यात्री आने थे और 30 यात्री गगल से दिल्ली जाने थे। वहीं, स्पाइस जेट के विमान से 80 यात्री दिल्ली से गगल आने थे और 65 यात्री गगल से दिल्ली जाने थे।  स्पाइसजेट के विमान से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने भी दिल्ली से गगल आना थे, लेकिन उन्हें भी अमृतसर उतरकर सड़क मार्ग से धर्मशाला आना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App