बिना दस्तावेज चालान तो जेब से भरेंगे ड्राइवर

हमीरपुर  – लांग रूट और बाहरी राज्यों में जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के आए दिन बिना दस्तावेजों के चालान हो रहे हैं। इसे देखते हुए हमीरपुर स्थित परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि यदि किसी चालक का चालान होता है, तो वह इसे अपनी जेब से भरेगा। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से सभी चालकों को पूरे दस्तावेज दिए जाते हैं, लेकिन बहुत से चालकों के पास चैकिंग के दौरान पूरे दस्तावेज नहीं मिल पाते। इस लापरवाही को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक लोकल रूटों से लेकर लांग रूट के लिए जाने वाली बसों के चालकों के पास आरसी, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और लाइसेंस जैसे दस्तावेज होने बहुत जरूरी होते हैं। निगम की मानें तो चालकों को सभी दस्तावेजों की सत्यापित कापियां जाती हैं, लेकिन अकसर देखा जा रहा है कि जब आरटीओ, डीटोओ या फिर अन्य चैकिंग अथॉरिटी बसों को चैक करती है, तो चालक पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे। ऐसे में आए दिन बसों के चालान हो रहे हैं, जिसका भुगतान डिपो को करना पड़ रहा है।