बिना नगाड़ा बजाए शुरू हुआ सायर मेला

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

नौजवान के निधन से इस बार मेले की साधारण शुरुआत, खूब उमड़ी लोगों की भीड़

लदरौर -हर वर्ष नगाड़े की थाप से शुरू होने वाले सायर मेला इस बार बिना नगाड़ा बजाए शुरू हो गया। क्षेत्र में हुए एक नौजवान के निधन से पूरा क्षेत्र शोकग्रस्त है। यही कारण रहा कि इस बार मेले की शुरुआत नगाड़े से नहीं की गई। साधारण तरीके से सोमवार को लदरौर का सायर मेला शुरू हो गया। पहले दिन दोपहर बाद लोगों की मेले में खूब चहलकदमी देखी गई। करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में दुकानदार दुकानें सजाए बैठे हैं। हर तरह की दुकान मेले में लगाई गई है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने कोई कसर शेष नहीं छोड़ी। बता दें कि हर वर्ष लदरौर में सायर मेला आयोजित किया जाता है। इसका पौराणिक इतिहास रहा है। इस ढोल की थाप से मेले की शुरुआत होती है। मेला तीन दिवसीय है, लेकिन इलाके में लोकप्रियता होने से यह पांच से छह दिन तक चलता रहता है। मेले में स्थानीय दुकानदारों के अलावा साथ लगते जिलों व बाहरी राज्यों से भी दुकानदार शिरकत करते हैं। सोमवार को इस पारंपरिक मेले का शुभारंभ हो गया। बाबा लखमीर दास मंदिर के प्रधान बंशी राम ने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा लंगर तीन दिन तक लगाया जाएगा। हर वर्ष की तरह तीन दिन तक लंगर की व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App