बिना परमिशन पोस्टर चिपकाने पर जुर्माना

नगर पंचायत नादौन ने लिया फैसला, बस स्टैंड-इंद्रपाल मार्केट से उखाड़े पोस्टर

नादौन -इंद्रपाल मार्केट व बस स्टैंड नादौन पर यदि किसी ने बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर या विज्ञापन आदि लगाए, तो उन्हें जुर्माना ठोंका जाएगा। यह फैसला नगर पंचायत नादौन ने लिया है। बताते चलें कि विज्ञापन के लिए लगाए गए पोस्टरों ने बस स्टैंड तथा यहां स्थित इंद्रपाल मार्केट की शक्ल बिगाड़ रखी है। लोगों के ऐतराज के बाद नगर पंचायत ने मार्केट की दीवारों आदि पर लगे पोस्टरों को उखाड़ना शुरू कर दिया है, साथ ही निजी फायदे के लिए पोस्टर आदि चिपकाने वालों को हिदायत भी दी है कि यदि किसी ने बिना अनुमति के पोस्टर आदि लगाए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, अजय, प्रकाश चंद, राजीव कुमार, संजय कुमार आदि का कहना है कि नगर पंचायत को मार्केट की बिगड़ती सुंदरता व हो रहे नुकसान का भी ख्याल रखना चाहिए। ऐसे अनाधिकृत पोस्टरों के कारण इन संस्थाओं को तो लाभ हो जाता है, लेकिन मार्केट की दीवारों की पोस्टरों के कारण बिगड़ी तस्वीर के कारण रंग-रोगन आदि भी खराब हो जाता है, जिस वजह से नगर पंचायत को नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों ने इसके बारे में नगर पंचायत का ध्यान कई बार दिलाया, लेकिन आश्वासनों के अलावा नगर पंचायत ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे इस स्थान पर किए जाने वाले रंग-रोगन आदि का सार्वजनिक धन बर्बाद हो रहा है, परंतु किसी भी अधिकारी ने इस ओर आज दिन तक दोषियों पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई है।  इस संदर्भ में नगर पंचायत नादौन के कार्यकारी सचिव ईओ सतीश ठाकुर का कहना है कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। पोस्टर आदि हटवाए जा रहे हैं। यदि किसी ने बिना अनुमति के विज्ञापन संबंधित पोस्टर, बैनर व बोर्ड आदि लगाए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।