बिना पलक झपके 170 घंटे ड्यूटी

By: Sep 17th, 2019 12:31 am

गगल -मैच हो या न हो लेकिन इन्हें 24 घंटे बिना पलक झपके हर हाल में ड्यूटी करनी होती है । यहां बात हो रही है हिमाचल पुलिस के स्पेशल कमांडो की । 20 होनहार कमांडो का यह दस्ता भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के साथ 24 घंटे मुस्तैद रहा। सोमवार दोपहर बाद जैसे ही इस फोर्स ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को विदा किया, तो इन स्पेशल कमांडो के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान थी। यह कमांडो नौ से 16 सितंबर तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों की सुरक्षा में तैनात रहे । मुस्कान हो भी क्यों न, करीब 170 घंटे तक लगातार ड्यूटी के दौरान इन जवानों ने एक मिनट के लिए भी खुद को ढील नहीं दी।  जवानों ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत करते हुए बताया कि बेशक यह ड्यूटी काफी कठिन होती है, लेकिन इसमें रोमांच भी है। जवानों ने बताया कि उन्हें दोनों टीमो के खिलाडि़यों से भरपूर सहयोग मिला ।जवानों ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती खिलाडि़यों को दर्शको से दूर रखने की होती है । इसमें यह भी ध्यान रखा जाता है कि किसी प्रशंसक की भावनाए भी आहत न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App