बिलासपुर में पोलिथीन के खिलाफ जंग

जिला में स्वच्छता अभियान का आगाज; उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया शुभारंभ, दो अक्तूबर को होगा समापन

बिलासपुर –उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान बुधवार को शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 11  से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को यह अभियान संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के  तहत पोलिथीन के इस्तेमाल को पूर्णतया बंद करना व गीले तथा सूखे कचरे का सही निपटारा सुनिश्ति करना है। उन्होने इस अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों तथा आमजन से बहुमूल्य सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं इस अभियान स्वच्छता ही सेवा-2019 की लांचिंग मथुरा से की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक स्वच्छ भारत ही उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। अभियान की लांचिंग के दौरान जिला के सभी उपमंडलीय अधिकारी तथा सभी विकास खंडों से सभी खंड विकास अधिकारी, उप निदेशक प्राइमरी एवं उच्च शिक्षा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।