बिलासपुर में पोषण कैलेंडर का शुभारंभ

By: Sep 7th, 2019 12:20 am

बिलासपुर – राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी शिशु तथा किशोर या किशोरी कुपोषण का शिकार न हो सकें। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आमजन को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पोषण कैलैंडर का शुभारंभ किया तथा इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान तथा अन्य संबंधित विभाग अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर पोषण अभियान से संबंधित आयोजित कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजुबाला, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह और एमओएच डा. परविंद्र सिंह के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App