बिलासपुर में सायर मेला आज से

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

जुखाला -16 सितंबर। जुखाला क्षेत्र में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। सायर मेला समिति के महामंत्री सुखराम सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मुख्यातिथि पूर्व विधायक रणधीर शर्मा खूंटा गाड़ कर मेले का आगाज करेंगे। मेले के शुभारंभ पर शिव मंदिर बटोली में पूजा-अर्चना कर मेला स्थल तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यातिथि के साथ-साथ स्थानीय लोग भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर मुख्यातिथि के द्वारा खूंटा गाड़ कर व बैल पूजन कर मेले का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। इसके साथ साथ क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने उत्पादों की भी प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। मेले के दूसरे दिन भैंसों का चयन किया जाएगा, जबकि 19 सितंबर को मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा तथा मुख्यातिथि के हाथों उत्कृष्ट किसानों, बागबानों व पशुपालको को सम्मानित किया जाएगा। मेले के दौरान महिला व पुरुष वर्ग के जिला स्तरीय रस्साकसी व कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा मेले के तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को जीत सांख्यान कोलडैम व सोलन से लता शर्मा, 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटखाई के किशन शर्मा व 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर वंदना धीमान लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कालेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App