बिल दो, वरना कनेक्शन कट

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों को 27 सितंबर तक दिया  अल्टीमेटम

धर्मशाला –बिजली बिल पर कुंडली मारने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने करंट का झटका लगाने का मन बना लिया है। धर्मशाला डिवीजन के तहत आने वाले सिद्धपुर के उपभोक्ताओं का 27 सितंबर तक पिछला बिल जमा न करवाने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।  विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल 27 सितंबर से पहले जमा करवाएं। उन्होंने बताया जिन उपभोक्ताओं ने अपने पिछले बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वह अपना बिजली का बिल जमा करवा दें, अन्यथा नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से एचटी व एलटी विद्युत लाइनों के नीचे किसी प्रकार का निर्माण न करने का भी आह्वान किया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि जुर्माने से बचने के लिए अपने घर अथवा संस्थान के बड़े हुए अनाधिकृत विद्युत लोड को नियमित करवाए। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता अपना बिल विद्युत परिषद की वेबसाइट पर भी जमा करवा सकते है तथा किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में उपमंडल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। सीजीएचएस केंद्र धर्मशाला में खुलवाने की मुहिम ने जोर पकड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App