बीएमओ डा. अल्पना को मिला प्रदेश स्तरीय अवार्ड

By: Sep 8th, 2019 12:31 am

पोषण अभियान के तहत धर्मपुर ब्लॉक ने किया बेतहर कार्य

सोलन –सोलन जिला के धर्मपुर ब्लॉक को पोषण अभियान के तहत बेहतर कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा है। यह पुरस्कार महत्त्वाकांक्षी पोषण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर दिया है। शनिवार को शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा डा. अल्पना कौशल को प्रदेश स्तरीय अवार्ड से नवाजा है। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत कई ब्लॉकों को चुना गया था लेकिन धर्मपुर ब्लॉक ने इस अभियान में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश स्तर अवार्ड प्राप्त किया है। साथ ही इस अभियान के तहत धर्मपुर(सोलन) ब्लॉक के अलावा अंब, बिलासपुर, रामपुर, मंडी (सदर) को भी पोषण अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। वहीं इस दौरान जिला सोलन के आंगनबाड़ी टीम ए प्लस ग्रुप कंडाघाट व डीपीओ सोलन को भी नवाजा गया है। बता दे कि पोषण अभियान के तहत जिला सोलन को बीते दिनों नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। डीपीओ वंदना ने बताया कि यह अवार्ड अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्य करने पर जिला सोलन को प्राप्त हुआ है। सभी विभागों की अहम भूमिका रही है। वहीं टेस्ट से लेकर अन्य कार्यों को करने पर स्वास्थ्य विभाग व धर्मपुर ब्लॉक ने अच्छा कार्य किया है। शिक्षा से लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने पर पंचायतों ने भी बेहतर का कार्य किया है। बीएमओ डा. अल्पना ने कहा कि धर्मपुर ब्लॉक को सभी का सहयोग मिलने पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस अभियान के तहत भविष्य में भी सभी का योगदान मिलेगा और धर्मपुर ब्लॉक में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर कैंप के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने एवं कुपोषण से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सोलन जिला में विभिन्न संबद्ध विभागों के सहयोग से सघन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला में ‘हर घर पोषण त्योहार’ आरंभ किए गए। जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए कार्य कर रहा है और यह सुनिश्चित बना रहा है कि अभियान के माध्यम से सोलन जिला से कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App