बीच सड़क में पलटी बस, दस सवार जख्मी

By: Sep 30th, 2019 12:30 am

मंडी-बटाहर मार्ग पर थनौट के पास हादसा, राहगीरों-ग्रामीणों ने दो एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाए मरीज

मंडी, कोटली– मंडी-बटाहर मार्ग पर थनौट के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस रविवार को सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को दो एंबुलेंस की सहायता से मंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद रोड बंद था और क्रेन मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार रविवार को मंडी से बटाहर रूट पर रवाना हुई निगम की बस करीब सवा चार बजे साईगलू के निकट थनौट के पास पहुंची, तो बस अचानक सड़क  पर पलट गई। बस में सवार यात्रियों की चीखो पुकार से थनौट गांव गूंज उठा। मार्ग पर से गुजरने वाले वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गइर्ं। बीच सड़क में बस पलटने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। मार्ग पर से गुजर रहे लोगों के साथ ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक मंडी पुलिस घटनास्थल के  रवाना हो चुकी थी। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। वहीं एचआरटीसी मंडी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही हादसे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App