बीड़ बिलिंग में लौटी रौनक

By: Sep 18th, 2019 12:06 am

प्रशासन के रोक हटाते ही दर्जनों टेंडम पायलटों ने भरी उड़ान

बैजनाथ  – दो महीने से वीरान पड़ी पैराग्लाइडिंग  की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में रौनक लौट आई है। मंगलवार को प्रशासन द्वारा अधिकारिक तौर पर उड़ानों पर लगाई गई रोक हटाई गई। रोक हटाने के पहले ही दिन दर्जनों टेंडम पायलटों ने उड़ान भरी। बिलिंग घाटी में मंगलवार को विदेशी पायलट तो नहीं पहुंचे, लेकिन मंगलवार को बाहरी राज्यों से पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों ने टेंडम उड़ान का लुत्फ उठाया। बिलिंग घाटी में पर्यटकों के आगमन से बीड़, चौगान, लैंडिंग साइट कयोर, घरनाला व साथ लगते क्षेत्रों में बने रिजॉर्ट, होटल, ढाबों व टैक्सी व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों के आय के साधन खुल गए। भारी बारिश के कारण पिछले दो महीने से बिलिंग घाटी में उड़ानों पर प्रशासन द्वारा लगाई रोक लगा दी गई थी। वैसे बिलिंग में पूरी दुनिया से पैराग्लाइडर, टेंडम उड़ान भरने के शौकीन अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में यहां पहुंचेंगे। उनके आगमन से बिलिंग घाटी में हवा में कलाबाजियां करते मानव परिंदे सैलानियों का मन मोह लेते हैं।  इस बारे साडा के सुपरिवाइजर रणविजय का कहना है कि मंगलवार को रोक हटाने के साथ ही बिलिंग से टेंडम उड़ाने शुरू हो गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App