बीबीएन में डेंगू का एक और मरीज डिटेक्ट

नालागढ़ –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के डंक से लोग पीडि़त हो रहे हैं। अस्पताल में होने वाले एलीजा विधि से टेस्टों के बाद डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत बीबीएन में डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसमें एक मरीज डेंगू  का  डिटेक्ट हुआ है। बद्दी में एलीजा विधि से किए गए 29 टेस्टों में से एक मरीज डेंगू का डिटेक्ट हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इस वर्ष अब तक डेंगू के 46 मरीज हो गए है, जिसमें से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी के 33 और नालागढ़ में 13 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू लोगों को बीमार कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के अब तक 46 मामले पॉजिटिव पाए गए है।। नालागढ़ अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. आनंद घिल्डियाल ने बताया कि डेंगू बीमारी अलग किस्म के मच्छरों के काटने से फैलती है और मच्छर खड़े साफ पानी में पनपते है, जो बाद में लोगों के शरीर को काटते है और उन्हें डेंगू बीमारी हो जाती है। यह मच्छर सुनहरे रंग का और धारीधार होता है और इसके काटने से डेंगू होता है।