बीबीएन में डेंगू के चार नए मामले डिटेक्ट

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

नालागढ़ -औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन डेंगू लोगों को अपना डंक दे रहा है। एलीजा विधि से किए जा रहे टेस्टों में डेंगू के चार नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इस वर्ष अब तक डेंगू के 45 मरीज हो गए हंै, जिसमें से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी के 32 और नालागढ़ में 13 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत नालागढ़ व बद्दी अस्पतालों में एलीजा विधि से डेंगू के टेस्ट होते है। जानकारी के अनुसार बीबीएन में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है और चार नए रोगी डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वर्ष अब तक 45 मरीज डेंगू के सामने आए है। नालागढ़ अस्पताल के एमडी डा. आनंद घिल्डियाल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए। बर्तनों को ढककर रखें और मच्छरदानियों का प्रयोग करें, वहीं पूरी बाजू वाले वस्त्र पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से जागरूकता अभियान छेड़े हुए है, लेकिन इसमें लोगों को स्वयं भागीदारी सुनिश्चित बनानी अनिवार्य है, तभी इस पर रोक लग सकती है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नहीं होना चाहिए। बर्तनों को ढककर रखें और मच्छरदानियों का प्रयोग करें, वहीं पूरी बाजू वाले वस्त्र पहनने चाहिए। कूलर आदि में रखा पानी साफ करना चाहिए । बीएमओ नालागढ़ डा. ेकेडी जस्सल ने कहा कि एलीजा विधि से बद्दी अस्पताल में किए गए 96 टेस्टों में से चार नए मरीज डेंगू के डिटेक्ट हुए है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बीबीएन में 1002 एलीजा विधि से किए गए टेस्टों के तहत डेंगू के 45 मरीज पॉजीटिव पाए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App