बीसीसीआई ने महिला टीम के परफार्मेंस विश्लेषक के आवेदन मांगे

By: Sep 10th, 2019 6:10 pm
 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय महिला टीम के प्रदर्शन विश्लेषक पद के लिये आवेदन मांगे हैं।टीम प्रबंधन ने महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रदर्शन विश्लेषक की नियुक्ति पर जोर दिया है। बोर्ड के अनुसार इस पद पर आवेदनकर्ता की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। इस पद के लिये 20 सितंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा,“ बीसीसीआई के लिये नियुक्त विश्लेषक के इस पद पर काम करने वाले अधिकारी का काम बीसीसीआई की सीनियर टीमों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रणाली के तहत बारीकी से आंकड़े एकत्रित करना होगा।”बोर्ड ने कहा,“ विश्लेषक मैचों के लिये तैयारी के लिहाज़ से भी अहम भूमिका निभाएगा और कोचिंग स्टाफ को खिलाड़ियों के तकनीकी रूप से प्रदर्शन को परखने में मदद करेगा। इसके अलावा विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की कमियों और ताकत को परखने और रिपोर्ट तैयार कर अपने खिलाड़ियों को आगे की तैयारी करने में मदद करेगा।” महिला टीम के प्रदर्शन विश्लेषक के पद के लिये अावेदनकर्ता के पास राज्य की किसी सीनियर टीम के साथ काम करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर से सूरत में पांच मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ से ठीक पहले इस पद पर नियुक्ति होना संभव है।भारतीय महिला टीम की पहली प्रदर्शन विश्लेषक आरती नागले वर्ष 2014 से 2018 तक कार्यरत थीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App