बुकिंग का 25 फीसदी एडवांस लेंगे टैंट डीलर

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिए अहम फैसले

हमीरपुर-हिमाचल टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि रात 12 बजे के बाद डीलर सर्विस बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा बुकिंग के समय मालिक से 25 फीसदी एडवांस लिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां वार्षिक अधिवेशन सलासी में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अशोक पुरी ने की। अधिवेशन में मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। बैठक में सबसे पहले वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का जीएसटी 18 फीसदी से कम करके पांच फीसदी करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया, जिसे ध्वनि मत से पास किया गया। तदोपरांत आर्गेनाइजेशन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया। मुख्यातिथि के माध्यम से मुख्यमंत्री को टैंट में जीएसटी कम करने तथा ई-वे बिल खत्म करने या उसे सरल बनाने के विषय में ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यातिथि से नो एंट्री में प्रवेश, ओवरलोड, टैंट व्यवसायियों को उद्योग की तर्ज पर स्थान लीज पर देने संबंधित मांगें रखी गई, जिसे मुख्यातिथि ने स्वीकार करते हुए उन पर अमल करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में बुकिंग के समय 25 फीसदी एडवांस और कार्यक्रम से 10 दिन बाद 65 फीसदी लेने का निर्णय लिया गया। बुकिंग के समय टाइम टेबल निश्चित करने का निर्णय लिया गया कि रात 12 बजे के बाद डीलर सर्विस बंद कर दी जाएगी और इस संबंध में ग्राहक को पहले सूचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा टैंट व्यवसायी फंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिसमें मुश्किल समय में टैंट व्यवसायी में सहायता की जा सके।  बैठक में निर्जल पुरी मुख्य संरक्षक,  अमर सिंह चेयरमैन, विवेक महासचिव, विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार जिला अध्यक्ष मंडी, गंगा राम केहल जिला अध्यक्ष बिलासपुर, रामपाल सैणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा जिला अध्यक्ष हमीरपुर, अनिल कुमार शर्मा सचिव हमीरपुर, जगजीत सिंह, रौकषी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App