बुल्हा में दो कमरों का मकान ध्वस्त

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

भोरंज-उपमंडल भोरंज के तहत एक मकान जमींदोज हो गया। अचानक हुई इस घटना के बाद परिवार के सिर से छत छिन गई है। प्रधान ग्राम पंचायत भोरंज गरीब दास ने बताया कि तुलसी राम पुत्र पंजक राम गांव बुल्हा का स्लेटपोश दो कमरों का रिहायशी मकान शुक्रवार को देर शाम जमींदोज हो गया। इससे लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि मकान गिरने के समय घर के सभी सदस्य घर के बाहर थे, नहीं तो परिवार के सदस्यों की जान भी जा सकती थी। अब गरीब परिवार के सिर से छत छिनने से उन्हें रहने का कोई ठिकाना नहीं है, हालांकि एसडीएम कार्यलय से गरीब परिवार को टैंट लगाने के लिए तिरपाल दिया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय पटवारी को नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है ताकि गरीब परिवार को उचित सहायता मिल सके। ग्राम पंचायत प्रधान गरीब दास ने बताया गरीब परिवार को नए मकान के लिए पैसे स्वीकृत करवाना पंचायत की प्राथमिकता है। पंचायत गरीब परिवार की हरसंभव सहायता करेगी। वहीं, तहसीलदार अमर सिंह ने बताया कि गरीब परिवार को रहने के लिए तिरपाल दे दिया है। पटवारी के आकलन के बाद सहायता राशि  दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App