बेकाबू लपटों ने पलभर में फूंक डाले एक करोड़

By: Sep 6th, 2019 12:30 am

डलहौजी में शार्ट सर्किट से कैफे-हैंडलूम सेंटर स्वाह

डलहौजी – पर्यटक नगरी डलहौजी के गांधी चौक पर बुधवार रात्रि भड़की आग से एक कैफे व तिब्बती हैंडलूम सेंटर जलकर राख हो गया। वहीं, एक अन्य दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है। आग से करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान  है। आग बुझाते वक्त एक युवक भी दुकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर दिया गया है। घायल युवक को प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब सवा दस बजे मालरोड स्थित एक कैफे में अचानक लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते बेकाबू आग ने कैफे के साथ सटे तिब्बती हैंडलूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी व दमकल केंद्र बनीखेत से अग्निशमन दस्ता और सेना के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाते हुए अक्षय कुमार पुत्र कस्तूरी लाल वासी गांव खड़कंडी अनियंत्रित होकर दुकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद अक्षय को टांडा रैफर कर दिया गया है। अग्निकांड पर कांग्रेस व भाजपा नेताओं ने दुख जताया है। स्थानीय विधायक आशा कुमारी, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चडढा, पूर्व विधायक रेणु चड्डा व पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा ने भी इस घटना पर दुख जताया।

मालरोड से हटा दिया गेट

डलहौजी – मालरोड के प्रवेश द्वार पर लगा लोहे का गेट संकरा होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाया। देर रात विधायक आशा कुमारी ने उपायुक्त चंबा से फोन के माध्यम से गेट हटवाने की बात कही थी। गुरुवार सुबह ही नगर परिषद की टीम ने मौके पर पंहुचकर लोहे के गेट को अलग-अलग हिस्सों में काट कर हटा दिया। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि भविष्य में इस तरह कि समस्या न हो, इसको देखते हुए इस गेट को हटा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App