बेघर लोगों को घर देगी नगर परिषद नाहन

नाहन –प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नाहन शहर में जिन लोगो के आशियाने टूटे हैं तथा जो बेघर हुए है तथा भूमिहीन है उनके लिए कुछ राहत की खबर है। नाहन नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों के अवैध कब्जे हटाए गए है उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लेट बनवाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक जिन गरीब परिवारों का पूरा आशियाना ढहाया जा चुका है उसके लिए भी योजना तैयार कर ली है। नाहन नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर हुए ऐसे लोगों के लिए डीपीआर भी कर रही है। जिसमें परिवार के हिसाब से जमीन के साथ मकान बनाए जाने का प्रावधान किया जाएगा। भले ही यह जमीन और मकान 99 साल की लीज पर होगा मगर कहने को अब यह लोग बेघर नहीं होंगे। नगर परिषद  पुणे इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया है शहर में नगर परिषद  ऐसे लोगों का सर्वे करवा रही है जो पूर्ण रूप से भूमि ही है तथा जिनके मकान अवैध कब्जे व अतिक्रमण की वजह से थोड़े जा चुके हैं  इसके लिए बाकायदा भूमिहीनों को महानगर परिषद के पास आवेदन करना होगा  जानकारी के मुताबिक नगर परिषद ने पहले भी ऐसे भूमिहीनों को शहर के  कई स्थानों पर निशुल्क जमीन दी है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरी तरह से बेघर हुए परिवार के लिए फ्लेट बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। अजमेर ठाकुर ने बताया कि इसके लिए सर्वे किया जा चुका है तथा नगर परिषद अभी तक करीब 150 लोगों को चिन्हित कर चुकी है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद की करीब 300 ऐसे घर बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रभावित भूमिहीन नगर परिषद के पास आवेदन कर सकते है।