बेली ब्रिज के लिए ‘झंडू बाम’ बना दशहरा

By: Sep 24th, 2019 12:30 am

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से पहले पीडब्ल्यूडी ने आनन-फानन में शुरू किया मरम्मत का काम, पुल टूटने से बंद पड़ी है आवाजाही

भुंतर –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से पहले ही जिला कुल्लू के भुंतर के बेली ब्रिज की टूटी कमर को जोड़ने का काम नाक की लाज रखने के लिए पीडब्ल्यूडी ने आरंभ कर दिया है। तीन दिन पहले पुल के बीचोंबीच की एक गर्डर के टूटने से इसकी वाहनों का बोझ उठाने की हैसियत प्रशासन को पता लग गई है। लिहाजा, अब दशहरा के दौरान यह पुल कैसे हजारों वाहनों का बोझ सहन करेगा इसकी चिंता प्रशासन और सरकार के साथ लोगों को भी सता रही है। कुल्लू दशहरा को आरंभ होने में दो सप्ताह ही बचा है, लेकिन उत्सव तक यात्रियों को पहुंचाने वाले भुंतर और कुल्लू में दो मुख्य पुल ही अभी तक ओके हालात में नहीं है। सोमवार को लोनिवि के अधिकारी व इंजीनियर हालांकि दिन भर यहां पर काम में जुटे रहे और पुल के टूटे हिस्से को जोड़ने का काम करते रहे। पुल के टूटने के कारण यहां से वाहनों की आवाजाही एक बार फिर से बंद है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनार उत्पादकों के अनुसार सुबह समय पर अनार नहीं पहुंचने के कारण उन्हे सही रेट तक नहीं मिल पाए। वहीं, दशहरा उत्सव से पहले इस र्प्रकार की अव्यवस्था चिंता पैदा कर रही है। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों को मेला मैदान तक पहुंचाने की रहती है, लेकिन कुल्लू के खराब बेली ब्रिज के बाद भुंतर के बैली से भी राहत भरी खबर नहीं होने के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। गर्डर टूटने के कारण अब इसकी विश्वसनीयत सवालों के घेरे में है और यहां से वाहनों के भारी बोझ की इजाजत जान पर भारी पड़ सकती है। इस स्थिति में कुल्लू जाने वालों के पसीने छूट सकते हैं। लोनिवि के मैकेनिकल विंग के अधिषासी अभियंता के के रावत के अनुसार पुल के टूटे हिस्से को ठीक करने का काम चलाया हुआ है और जल्द ही इस काम को निपटा लिया जाएगा। वहीं , पायुक्त कुल्लू ने इस दौरान वाहन चालकों से सहयोग का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App