बेहतरीन कार्य के लिए एमएफआई ने दिया सम्मान

By: Sep 15th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – भारत के मीडिया फेडरेशन (एमएफआई) ने शनिवार को होटल माउंट व्यू सेक्टर-10 में उद्यमी नेतृत्व शिखर सम्मेलन और पुरस्कार 2019 का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तित्वों को संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सुरेश कुमार आईएएसए मुख्य प्रिंसिपल सेके्रटरी मुख्यमंत्री पंजाब जो समारोह के मुख्य अतिथि थे, ने एमएफआई द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और पुरस्कार दिए। उन्हें समाज में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।  सतीश चंद्र आईएएस एडीशनल चीफ  सेके्रटरी, गृह व न्याय ने समागम की प्रधानगी की। इस मौके पर शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अतुल खोसला  को उच्च शिक्षा में, रितु नाग डायरेक्टर टेक महिंद्रा को कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, धनवंत्री आयुर्वेदिक कालेज को आयुष में, डाक्टर अंकुश मेहता मैक्स अस्पताल को  सेहत, ओम प्रकाश आईपीएस व जनरल मैनेजर एफसीआई हरियाणा को हरियाणा के डिपो सिस्टम को नंबर एक पर लाने के लिए, रमनजीत सिंह सीईओ सूर्या रोशनी लिमिटेड को निर्माण व सप्लाई  मैनेजमेंट के लिए, सुखविंदर बावा को उत्तर भारत  में क्रिकेट के प्रसार के लिए, मेजर जनरल आर एस मान को एनसीसी कैडेट्स को नशे से दूर करने के लिए, नैंसी को गणित के लिए, सुधीर प्रधान सीओओ को दूरभाष क्षेत्र में उपलब्धि के लिए, अनीता दत्ता डिप्टी डायरेक्टर हरियाणा डीपीआर  को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, एसएस का ध्यान इंजीनियर हरियाणा सरकार को सिंचाई के क्षेत्र में, लेफ्टिनेंट कर्नल सपना शर्मा को भारतीय फौज में इंजीनियरिंग रचना को लिए, डा. शशिकांत शर्मा चेयरमैन जनसंचार विभाग हिमाचल यूनिवर्सिटी को जनसंचार के क्षेत्र में, अनिल मल्होत्रा एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ब्लैक स्टोन गु्रप को अतिथि सत्कार, प्रदीप मलिक हरियाणा को पत्रकारिता के लिए मंजू वडवलकर पीआरओ पीजीआई गरीब मरीजों को फंड देने के लिए, अमित झा आईएएस एडिशनल चीफ  सेके्रटरी स्वास्थ्य शिक्षा हरियाणा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, प्रवीण आईपीएस एडीजीपी जेल पंजाब को करीब 600 नए आईपीएस अधिकारियों को हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए, बी पुरुष आईएएस डिविजनल कमिश्नर जालंधर को कचरे की मैनेजमेंट के लिए,  रजत अग्रवाल आई, सीईओ पंजाब इन्वेस्ट को पंजाब में निवेश के लिए, एसके झा आईएएस, सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन को चंडीगढ़ में जनसंपर्क,  एनपीएस रंधावा सीईओ पेड़ा को सूरजी ऊर्जा निर्माण, रोशनलाल एसपी चंडीगढ़ पुलिस को चंडीगढ़ में अच्छी पुलिस सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।  इसके अलावा एमएफआई द्वारा विक्रमजीत कौशिक को नया व्यापार शुरू करने मे सेवाएं प्रदान करने, दीपक वाधवन, शिवा बिल्डर्स को ट्राइसिटी में निर्माण के लिए, प्रवीण कुमार अंबिका गु्रप को सस्ते घर प्रदान करने, डा. गौरव सूद वैशाली सूद को दंत चिकित्सा सुखदेव सिंह लवली डिवेलपर्स को मोहाली में निर्माण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। एम एफ आई के उत्तर भारत के सलाहकार डा. रूपेश कुमार सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मीडिया फेडरेशन  ऑफ इंडिया साल 2006 से काम कर रही है वह पत्रकारों के मुद्दों को सरकार के समक्ष पेश कर रही है। इस अवसर पर एमएफ आई  के राष्ट्रीय सलाहकार विवेक अत्रे ने कहा कि इस समय की सबसे बड़ी मांग के पत्रकारों व अधिकारियों को समाज के अच्छे के लिए मिलकर काम करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App