बॉडी बिल्डिंग में छाया बद्दी का गबरू

जालंधर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 70 किलो भार वर्ग में भुड्ड के पवन चौधरी ने झटका पहला स्थान

बद्दी –बद्दी की मल्लपुर पंचायत के भुड्ड गांव के निवासी पवन चौधरी (पवी) ने रविवार को जालंधर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  पवन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर के रेडक्रॉस भवन में अंकुर हसतीर द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें कि शेरू क्लासिक के चेरयरमैन हेमंत अमरीश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता मंे पंजाब, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से आए कुल 100 के करीब खिलाडि़यों नें भाग लिया। पवन चौधरी ने बताया कि 70 किलो वर्ग में कुल 20 बॉडी बिल्डिरों नें भाग लिया जिसमें से कुल पांच बॉडी बिल्डिर फाइनल में प्रवेश कर पाए जिसके बाद पांचों बॉडी बिल्डिरों में टक्कर का मुकाबला हुआ जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पवन चौधरी ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है जो कि समाज में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, इसलिए प्रत्येक युवा को नशे की चपेट में आने से बचना चाहिए। मल्लपुर पंचायत के उपप्रधान गुरदास चंदेल नें कहा कि पवन चौधरी ने अपनी मेहनत से पूरे इलाके का नाम रोशन किया है जो कि सभी के लिए गर्व की बात है ओर युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य की  और ध्यान देना चाहिए।

दस बार प्राप्त कर चुके हैं प्रथम स्थान

गौर रहे कि पवन चौधरी बद्दी के भुड्ड गांव के निवासी है जिन्होंने अपनी मेहनत से पूरे बीबीएन का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में पवन चौधरी दस बार  प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है, पिछले साल ऊना में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पवन चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल का खिताब अपने नाम किया था।