ब्यास में राफ्ट पलटी, एक की मौत

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

राफ्टिंग से बैन हटने के बाद पहले ही दिन पेश आया हादसा

भुंतर – राफ्टिंग पर दो माह का बैन सोमवार को ही समाप्त हुआ है और पहले ही दिन एक सैलानी को ब्यास की धारा में अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस के अनुसार जिला कुल्लू के भुंतर के पास ब्यास में राफ्ट पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला उस समय पेश आया, जब कुछ सैलानी राफ्टिंग करने के लिए यहां एक राफ्ट में बैठे, लेकिन कुछ ही देर में राफ्ट पलट गई और एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक की पहचान त्रिवेंद्रम निवासी रणजीत कुमार के तौर पर हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आया था। भुंतर पुलिस ने इस संदर्भ में राफ्ट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जो राफ्ट पलटी है, उसमें नियमों को ताक पर रखकर नौ व्यक्तियों को बिठाया गया था। जानकारी के अनुसार राफ्ट के अचानक नियंत्रण खोने से इसमें बैठे सभी लोग मदद को चिल्लाने लगे। इस दौरान दूसरे राफ्ट संचालकों ने जैसे-तैसे आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन एक व्यक्ति को नहीं बचा पाए। हादसे की खबर मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। वहीं, भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App