ब्रंगाल पंचायत में बांटे गैस कनेक्शन

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 144 पात्र परिवारों को दी सौगात

सुंडला -जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने शनिवार को ग्राम पंचायत बं्रगाल में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत दस पंचायतों के 144 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सौगात बांटी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से छूटे पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जहां महिलाओं को ईंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट व चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला हैं वहीं वन कटान पर रोक लगाने में मदद मिल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीण महिलाओं को पंचायत स्तर पर संगठित कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नई सशक्त महिला योजना प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि डनहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिन परिवारों को अभी तक प्रदेश की गृहिणी योजना व केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें इस माह के अंत तक  गैस कनेक्शन वितरित कर दिए जाएंगे। अगर किसी कारणवश सूची में जिन परिवारों ने अपना नाम अभी तक दर्ज नहीं करवाया है वे खंड विकास अधिकारी कार्यालय सलूणी में अपना नाम दर्ज करवा लें ताकि कोई परिवार इस लाभ से वंचित न रहे। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App