भटियात को आज मिलेंगे करोड़ों के गिफ्ट

By: Sep 26th, 2019 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास, चुवाड़ी में जनसभा को करेंगे संबोधित

चुवाड़ी –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर भटियात हल्के के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोगों को करोडों रुपए की विकास योजनाओं की सौगातें सौंपेगें। मुख्यमंत्री चुवाड़ी में अनुमानित साढे उन्नीस करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज योजना के अलावा कई सडकों की आधारशिलाएं रखेगें। मुख्यमंत्री चुवाडी चौगान में जनसभा को भी संबोधित करेंगें। यह जानकारी भटियात भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी अविनाश महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीन करोड 85 लाख की बलाना- बाली, पांच करोड छह लाख से द्रम्मनाला- रजैं सडक के अपग्रेडशन कार्य, दो करोड 29 लाख धराटा मोड से नलोह, तीन करोड 71 लाख की गरनोटा टू भौंट वाया बभेड, पांच करोड से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन गरनोटा, तीस करोड 46 लाख से पातका- डलहौजी मार्ग के अपग्रेडेशन, तीन करोड 18 लाख की मंधियार- फगोट और उन्नीस करोड बीस लाख से निर्मित होने वाली चुवाडी सीवरेज योजना और एक करोड 26 लाख से निर्मि होने वाले ढंुढियारा- केहलू मार्ग की आधारशिला रखेगें। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री के भटियात दौरे के सफल आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उधर, मुख्यमंत्री गुरूवार को दोपहर बाद भरमौर में भी विकास योजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन करेंगें। मुख्यमंत्री भरमौर में साडा के तहत निर्मित शापिंग कांपलेक्स का उद्घाटन करेंगें। मुख्यमंत्री सचंुई से भरमानी माता रोप वे की आधारशिला भी रखेंगें। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव भरमौर में ही रहेगा। बहरहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर भटियात हल्के के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोगों को करोडों रुपए की विकास योजनाओं की सौगातें सौंपेगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App