भरमौर प्रवास पर आएंगे मुख्यमंत्री जयराम

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

26 और 27 को दो दिन के प्रवास पर रहेंगे सीएम, भरमाणी रोप-वे का रखेंगे नींव पत्थर

भरमौर –हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भरमौर दौरा तय हो गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री 26 व 27 सितंबर को दो दिनों के प्रवास पर रहेंगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भरमौर में प्रस्तावित भरमाणी रोप-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उपमंडल मुख्यालय भरमौर में कई अन्य भवनों के नीवं पत्थर रखने का भी कार्यक्त्रम है। बहरहाल मुख्यमंत्री की ओर से भरमौर दौरे को लेकर हरी झंडी मिलने के उपरांत अब भाजपा मंडल भी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है। खबर की पुष्टि भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भरमौर दौरे के दौरान एक बडी सौगात मिलने जा रही है। वर्षो से लटके भरमौर-भरमाणी रोप-वे का नींव पत्थर मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान रखने जा रहे है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भरमौर में आईटीआई, सिविल अस्पताल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आरंभिक तौर पर सीएम के दौरे के दौरान इन शिलान्यासों को करने की सूचना है। अहम है कि भरमौर से भरमाणी माता तक रोप-वे का निर्माण का सपना लंबे समय पूर्व देखा गया था, लेकिन इसके निर्माण की दिशा में योजना महज फाइलों में ही घूमती। जयराम सरकार के प्रदेश में बनने के बाद स्थानीय विधायक ने इस रोप-वे निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का ऐलान किया था। लिहाजा मुख्यमंत्री के भरमौर के दूसरे दौरे में ही इस निर्माण का नींव पत्थर रखने का फैसला ले लिया गया है। । उधर, भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर का कहना है कि 26 सिंतबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद भरमौर पहंुचेंगे। सीएम का रात्रि ठहराव इस दिन भरमौर में ही रहेगा। सीएम 27 सिंतबर के अपने विभिन्न कार्यक्त्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम के इस दौरे में ही महत्वाकांक्षी भरमौर-भरमाणी माता रोप-वे का शिलान्यास भी किया जाएगा। वहीं भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा का कहना है कि सीएम के दौरे को लेकर मंडल ने तैयारियां आरंभ कर दी है। इस कडी में जल्द ही मंडल की एक अहम बैठक बुलाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App