भरली कालेज भवन निर्माण को आड़े नहीं आएगी धन की कमी

By: Sep 16th, 2019 12:19 am

पांवटा साहिब-गिरिपार के भरली डिग्री कालेज के भवन निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। भवन और खेल मैदान का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि छात्रों की समस्या दूर हो सके। यह बात पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के रावमा पाठशाला नघेता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूल के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास के मौके पर कही। इस अतिरिक्त भवन पर 72 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। इस दौरान उन्होंने उच्च विद्यालय सुनोग, उच्च विद्यालय दिघाली, रावमा पाठशाला अजौली और रावमा पाठशाला निहालगढ़ हेतु अतिरिक्त कमरे बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने डिग्री कालेज भरली के भवन व खेल मैदान को बनाने हेतु अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के आदेश दिए व आश्वासन दिया कि इसके निर्माण हेतु धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। नवयुवक मंडल की पुस्तकालय की मांग को भी उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों व स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी का भव्य स्वागत किया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिक्षा मंत्री ने आधारशिला का पत्थर रखा। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम का मंत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।  बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर व सुमेर चंद ने सुरेश भारद्वाज को सम्मानित किया। विधायक को भी सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर प्रसन्न होकर शिक्षा मंत्री ने अपनी स्वैछिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान किए। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है। भरली कालेज में 280 छात्र है।  कालेज भवन का 80 प्रतिशत काम पूरा है। बाकी के काम के लिए पैसै की मांग, सुनोग स्कूल के भवन की दीवार, निहालगढ़ में दो कमरे, अजौली में भवन के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की, जिसे मंत्री ने पूरा करने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी, बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, शिलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, पांवटा भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता, दिनेश नेगी, नगर परिषद चेयरपर्सन कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, शिवानी वर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती, एसडीएम, ओएसडी शिक्षा मंत्री डा. मामराज पुंडीर, शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंटरी विपिन कुमार, हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा, जिला प्रधान मोहन लाल शर्मा, पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा, सुनील चौहान, चरनजीत चौधरी, राहुल चौधरी, प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी, राजेंद्र शर्मा कालेज प्रिंसीपल आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App