भराड़ी शिफ्ट होगा खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

बरोटा स्कूल में प्राथमिक पाठशालाओं की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया खुलासा

भराड़ी -खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय घुमारवीं-एक को भराड़ी स्थानांतरित किया जाएगा। यह बात केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरोटा में प्राथमिक पाठशालाओ की 25वीं घुमारवी-एक खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों के लिए इस बार खंड खेलकूद प्रबंधन द्वारा खिलाडि़यों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग एक लाख 16 हजार रुपए की लागत से मैट खरीदा गया है। कबड्डी की प्रतियोगिताएं इसी मेट पर करवाई जाएंगी, जिससे खिलाडि़यों को मेट पर खेलने का तो अनुभव होगा ही इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगेगी। खंड शारीरिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि जोन घुमारवीं-एक के तहत छह उपखंडों के 106 स्कूलों के लगभग 520 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिसमें से लगभग 280 विद्यार्थी विभिन्न खेलों में तथा 240 विद्यार्थी सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज व एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रबंधक समिति को हर वर्ष 21 हजार रुपए आर्थिक सहयोग करने के लिए सेंटर हैंड टीचर भराड़ी कमलेश कुमारी को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App