भारतीय पाॅवरलिफ्टिंग टीम ने जीते 2 स्वर्ण और 2 रजत

By: Sep 2nd, 2019 5:14 pm
 

भारतीय पॉवरलिफ्टिंग टीम ने इंग्लैंड के डर्बी में आयोजित दो-दिवसीय मि. यूनीवर्स प्रो पाॅवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिए। द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ आह्वान को समर्पित किया। द्रोणाचार्य भूपेन्द्र ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फिट इंडिया का आह्वान ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। भारतीय खिलाड़ियों में मुकेश सिंह ने 125 किग्रा और सुरेन्द्र सिंह ने 110 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि निरपाल सिंह ने 110 किग्रा तथा मनप्रीत ने 90 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीते। दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 31 अगस्त और एक सितंबर को हुआ।फिटनेस के महत्व को रेखांकित करते हुए द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन ने कहा कि फिट इंडिया का आह्वान ऐसे समय में हुआ है जब भारत को इसकी जबर्दस्त जरूरत है। उन्होंने खेल मंत्री किरेन रिजिजू की खेलों के प्रति दूरदृष्टि की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक ज्यादा दूर नहीं हैं और अलग-अलग खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में फिटनेस का बड़ा योगदान होगा। भूपेंद्र धवन और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू के खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहन देने के भाव की सराहना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App