भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत

By: Sep 9th, 2019 12:08 am

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर बोले; सरकार सजग, घबराने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली -अर्थव्यवस्था में मंदी के बारे में सभी संदेहों को दूर करते हुए केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि यह एक चक्रीय प्रक्रिया है और अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत बनी हुई है। मंत्री ने इस बिंदु को साबित करते हुए कहा कि भारत ने 2018 में चीन से ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया। जावड़ेकर ने कहा कि मुझे यह स्पष्ट करने दीजिए कि कभी-कभी मंदी एक चक्रीय प्रक्रिया है। मगर भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार बहुत मजबूत हैं। वास्तव में हमें चीन की तुलना में बीते साल रिकार्ड एफडीआई प्राप्त हुआ। प्रकाश जावड़ेकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे। यह पूछने पर कि आर्थिक विकास में मामूली वृद्धि के साथ सरकार 2024 में पांच खरब डालर की अर्थव्यवस्था तक कैसे पहुंचेगी। इस पर मंत्री ने कहा, हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और बहुत से नए उद्योग, नए सुशासन मॉडल व नियमों की वजह से आए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश व ज्यादा से ज्यादा घरेलू मांग की उम्मीद कर रही है। वर्तमान आर्थिक हालात को पैच करार देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि मंदी से भारत की प्रगति दर को नुकसान नहीं होगा। मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत की वृद्धि बीते पांच सालों में सात फीसदी रही है और यह भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। आर्थिक विकास की कमजोर पड़ी गति का हवाला देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर किए गए कटाक्ष पर जावड़ेकर ने कहा, जो 100 में से 90 दिन बाहर रहे हों, उनकी बात पर मैं क्या कहूं। प्रधानमंत्री का 15 अगस्त को दिया गया भाषण और लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया गया भाषण और संसद से पारित हुए कानूनों के बाद जिस तरह से स्थिति में जबरदस्त तरीके से बदलाव आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App