भारत के बजाय अपनी मजबूती पर फोकस     

By: Sep 15th, 2019 12:06 am

पहले टी-20 की पूर्वसंध्या पर बोले अफ्रीकी कोच लांस क्लूजनर

धर्मशाला     – दक्षिण अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत में किसी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती रहती है। क्लूजनर ने कहा कि भले ही भारतीय टीम वर्तमान में मजबूत स्थिति में है, लेकिन हम भारत की बजाय अपनी मजबूती पर फोकस कर रहे हैं। मैच में जहां भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे भुनाने का प्रयास करेंगेयहां प्रदर्शन करने के लिए बहुत सारी बातें प्रभावित करती हैं। जहां तक भारतीय पिचों की बात है, खिलाड़ी उन्हें संभाल सकते हैं। मौसम और फुल पैक स्टेडियम, जिसमें दर्शकों का भारी शोर होता है, वहां पर प्रदर्शन करना ज्यादा चुनौती पूर्ण है।

बेशक नए चेहरे, पर अनुभव की कमी नहीं

पत्रकारवार्ता के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि बेशक हमारी टीम में नए चेहरे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह भारतीय परिस्थितियों से अनजान हैं। मिलर ने कहा कि अधिकतर खिलाड़ी ए साइड से भारत में पहले खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम धर्मशाला में एक सप्ताह पहले आ गए थे और काफी करीब से हमने यहां की परिस्थितियों का अध्ययन किया है। हम यहां जीतने के इरादे से आए हैं और हम पूरे होमवर्क के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि रविवार को होने वाला मैच काफी रोमांचक होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App