भारत-पोलैंड के बीच होगा फुटबाल ट्रेनिंग कार्यक्रम

By: Sep 10th, 2019 6:06 pm
 

 भारत और पोलैंड के संबंधों को खेलों के जरिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत-पोलैंड फुटबॉल ट्रेनिंग एक्सचेंज कार्यक्रम 15 से 30 सितंबर तक पोलैंड के वारसा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत अंडर-19 के 12 लड़कों को एलीट फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए पोलैंड के वारसा भेजा जाएगा। इंडो पोलिश स्पोर्ट्स एंड कल्चर काउंसिल के अध्यक्ष एवं संस्थापक वसीम अल्वी ने बताया कि यह काउंसिल और यंग ब्वायज फुटबॉल क्लब अंडर-19 के 12 प्रतिभाशाली लड़कों को एलीट फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए पोलैंड के वारसा में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और यूएफा प्रो लाइसेंस कोच डारिस्ज कुबिकि के पास 15 से 30 सितंबर तक भेजेगा।
इस दल का नेतृत्व दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भाटिया करेंगे। अल्वी ने बताया कि कुबिकि 2016 में दिल्ली में कोचिंग क्लीनिक आयोजित करने और नि:शुल्क ट्रेनिंग देने के लिए भारत आये थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंडो -पोलिश स्पोर्ट्स एंड कल्चर काउंसिल ने चार यूएफा प्रो लाइसेंस कोचों को भारत आमंत्रित किया था ताकि खिलाड़ियों को नवीनतम तकनीक से अवगत कराया जा सके। वर्ष 2015 से 2019 तक एनसीआर क्षेत्र के लगभग 500 लड़के और लड़कियों को इस दौरान कोचिंग दी गयी थी ताकि वे अपने खेल में सुधार ला सकें।उन्होंने बताया कि इस संगठन की शाखा वारसा में है और यह 2016 से खेलों के जरिए भारत और पोलैंड के संबंधों में विकास के लिए काम कर रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App