भारत में 25 प्रतिशत घटी ऑनलाइन शॉपिंग

मुंबई – ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ग्राहकों के खर्च में इस साल की पहली छमाही में करीब एक-चौथाई तक की गिरावट का अनुमान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-टेलर्स के डिस्काउंट घटाने और आर्थिक सुस्ती के कारण खरीदारों का सेंटिमेंट बिगड़ा है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि ग्राहकों की तरफ से टिकट साइज में औसतन 27 पर्सेंट और औसत खर्च में 21 पर्सेंट की गिरावट आई है। आर्थिक सुस्ती का असर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों पर भी पड़ा है। वे शॉपिंग से बच रहे हैं या बहुत सोच-समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, महत्वपूर्ण वर्गों में खरीदारों की संख्या घटी है। मोबाइल फोन बायर्स में 17 पर्सेंट और फैशन सेगमेंट के ग्राहकों की संख्या में 16 पर्सेंट गिरावट आई है।