भारी जुर्माने को कम करे सरकार

By: Sep 19th, 2019 12:02 am

पंचकूला – जननायक जनता पार्टी के जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम पंचकूला के डीसी मुकेश आहूजा को सड़क सुरक्षा के नाम पर भारी भरकम जुर्माने को कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा। सिहाग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के नाम पर ट्रैफिक के नियमो का वायलेशन करने वाले वाहन चालकों पर आरी भरकम जुर्माना लगाने के बारे ट्रैफिक नियमों में नया प्रावधान किया गया है। तथा इस बारे नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसके अतिरिक्त नए नोटिफिकेशन की वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। जजपा हरियाणा सरकार से आहवान किया है कि पहले राज्य की सड़क गड्ढों से रहित बनाए, आवारा पशओ का ठीक ढंग से इंतजाम करे, इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा से संबंधित नॉम्स पुरे किए जाएं और राज्य में छठी कक्षा से लेकर दस तक यातायात नियमों के बारे में पूरा सिलेबस शामिल होना चाहिए। डाइविंग लाइसेंस जारी जब किया जाए जब लाइसेंस लेने वाला ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी रखता हो तथा उस द्वारा किसी ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ली हो। इस अवसर पर मदन जस्सल, अरविंद जाखड, केसी भारद्वाज, एमसी शर्मा, नरेंद्र जैन, कर्म सिंह आदि मौजूद रहे।

युवा करते हैं नियमों की अवहेलना

जजपा नेता ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में बहत ज्यादा मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है तथा इसका मुख्य कारण जनता द्वारा ट्रैफिक नियमों बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं होता है या कुछ लोग खासतौर पर युवा इन नियमों की जानबूझकर अवहेलना करते है। युवा ज्यादा जोश के कारण वाहनों को तेज भगाते हुए हैल्मेट या सीटबेल्ट का प्रयोग करने मे कोताही बरतते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App