भावानगर बाजार में लगेंगे डस्टबिन

भावानगर – जल्द ही भावानगर में एक सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। एसजेवीएनएल के सौजन्य से भावानगर बाजार में कूड़ेदान लगाए जाएंगे। स्वच्छता को लेकर एक विशेष बैठक मैं यह निर्णय लिया गया। इस स्वच्छता बैठक का आयोजन एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में समिति हाल भावानगर में किया गया। बैठक में भावानगर तथा इसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया बैठक में ग्राम पंचायत सुंगरा, ग्राम पंचायत पौंडा व ग्राम पंचायत तरंडा के प्रधान सहित ग्राम पंचायत चगांव के प्रधान विशेष रूप से मौजूद थे इसके अतिरिक्त बीडीओ भावानगर, थाना प्रभारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी मौजूद थे। बैठक में एसडीएम भवानगर की अध्यक्षता में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जो पूरे भावानगर वह इसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेगी तथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेगी। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि दो अक्तूबर को एक विशेष स्वच्छता अभियान व जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा साथ ही स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। बैठक में स्थानीय व्यापारियों व रिहायशी क्षेत्र में रह रहे लोगों के सहयोग से एक सफाई कर्मचारी तैनात करने का निर्णय लिया गया इस सफाई कर्मचारी का मानदेय देने के लिए प्रति दुकान व प्रति गृह अनुदान इकट्ठा करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए ग्राम पंचायत सुंगरा को संपूर्ण क्षेत्र का सर्वे जल्द करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत चगांव में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है इसलिए वहां के प्रधान वीर सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। इस मौके पर बीडीओ भावानगर शांति चौहान, खाद्यान्न आपूर्ति निरीक्षक दिनेश शर्मा, एसएचओ भावानगर कश्मीर सिंह राणा, ग्राम पंचायत सुंगरा प्रधान आराधना, पौंडा प्रधान राजकुमारी तथा तरंडा प्रधान रीता, व्यापार मंडल भावानगर सचिव कुलदीप मेहता, कोषाध्यक्ष नरेश आनंद सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अन्य विभागों के अध्यक्ष भी मौजूद थे।