भाषण प्रतियोगिता 18 को

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

आनी –नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आनी खंड में खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 18 सितंबर को ब्रह्मा आईटीआई संस्थान आनी में  किया जाएगा, जिसका विषय देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण रहेगा। इस दौरान सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास विचारधारा पर विचार व्यक्त किए जाएंगे। इसका समय पांच से सात मिनट रहेगा। खंड नोडल प्रधान टिंकू शर्मा ने बताया कि जो युवक, युवती इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे अपना नाम ब्रह्मा आईटीआई संस्थान में दे सकते हैं। इस भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की आयु 18 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला युवा समन्वयक कुल्लू सोनिका चंद्रा के निर्देशानुसार, जो युवा इस भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहेगा वह खंड का नेतृत्व जिला स्तर पर करेगा। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपए द्वितीय प्रतिभागी को दो हजार रुपए तथा तृतीय प्रतिभागी को एक हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। टिंकू शर्मा ने आनी खंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानए आईटीआई संस्थान, कम्प्यूटर संस्थान व युवा मंडलों के युवाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App