भूतनाथ पुल के लिए भड़का राजपूत संघ

कुल्लू – जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटी खराहल घाटी में राजपूत संघ ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह राणा ने की।  बैठक में विशेष रूप से संघ के सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। वहीं, संघ ने भूतनाथ पुल का कार्य आरंभ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह राणा ने बताया कि पुल को बंद हुए लगभग एक साल का समय होने वाला है, लेकिन अभी तक प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण के लिए उचित कदम नहीं उठाए हैं। वहीं, उस जगह पर शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता परेशान है और सरकार, प्रशासन के प्रति भारी रोष पनपा हुआ है। ऐसे में राजपूत संघ ने जिला प्रशासन से दशहरा उत्सव से पहले इस पुल की मरम्मत करने की मांग की है, ताकि दशहरा उत्सव के दौरान जिला की जनता परेशानी का सबब न बन सके। बैठक में राजपूत संघ जिला  कुल्लू महिला मोर्चा की चंपा ठाकुर, रीना ठाकुर, प्रोमिला, जगती देवी, लीला, रोशनी, कमला देवी, सुरेश ठाकुर, मोहर सिंह, गोपाल, चमन राणा, दिवेश ठाकुर, खेम सिंह, सुंदर सिंह, भुवनेश्वर, सेस राम, कमल राणा,दौलत सिंह ठाकुर, महेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।