भैरवा मेले में अजय ने जीती माली

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

पंडोह –पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा मेले का समापन स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब के साथ हुआ। मेले में इस बार स्थानीय जनता का भारी हुजूम देखने को मिला। वहीं मेले में व्यापारी वर्ग ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेले के पांचवें दिन कबड्डी फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में मुख्यातिथि कबड्डी कोच रफीक खान उपस्थित रहे।  कबड्डी के फाइनल को भी धूआं देवी की टीम ने अपने नाम किया। इस बार दोनों जूनियर व सीनियर कबड्डी के फाइनल धूआं देवी टीम की झोली में गए। इसी के साथ छठे दिन मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीबीएमबी पंडोह के सहायक अभियंता हरीश शर्मा उपस्थित रहे। कुश्ती में बिलासपुर की एक महिला पहलवान ने भी अपना दमखम दिखाया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसी के साथ एक बिना हाथ के पहलवान ने भी कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित कर दिया। कुश्ती के फाइनल में अजय कुमार ने बाजी मारी। कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर रैफरी गुलजार भारती, नोक सिंह मिआं व गोपाल उपस्थित रहे। अंतिम सांकृतिक संध्या में मशहूर हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर ने जम कर धमाल मचाया और जनता को खूब अपने गानों पर नचाया। मेले के अंतिम दिन समापन पर बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता पीडी बांगड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्य चेत राम, भोलू, मोहन लाल, जितेंद्र बिट्टू, फ़तेह राम व श्याम सागर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App