भोजनगर में शतरंज प्रतियोगिता को ट्रायल

By: Sep 14th, 2019 12:30 am

सोलन –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर में उपनिदेशक जिला सोलन के दिशा निर्देशानुसार जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र शतरंत ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह टेगटा द्वारा किया गया। जबकि प्रतियोगिता का समापन स्थानीय समाज सेवक बृज कपिल द्वारा किया गया। जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन स्थानीय प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह टेगटा, नम्रता शर्मा, राजेश, दीपक ने ऑरबीटर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के भरत भूषण ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय, मदन खत्री ने चतुर्थ एवं पंकज कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्होग के विकास शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन पांचों खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता जो कि बिलासपुर में आयोजित की गई। विदित रहे कि इस विद्यालय के अंडर-19 छात्र वर्ग में शेर सिंह ने जिला सोलन में प्रथम स्थान, मास्टर ध्रुव ने तृतीय स्थान अर्जित किया। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला में संपन्न हुई। वहीं, हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में संपन्न अंडर-19 छात्रा वर्ग में भी स्कूल की पंाच में से चार छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App