भोपाल: गणेश विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 शव बरामद, कमलनाथ ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

By: Sep 13th, 2019 11:01 am

भोपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोर (ANI)मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां खटलापुरा घाट के पास नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि नाव में 18 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के पीछे न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। मंत्री पीसी शर्मा ने बताया, ‘यह घटना काफी निंदनीय है। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना की जांच की जाएगी।’बताया जा रहा है कि सभी लोग गणपति विसर्जन के लिए एक नाव में बैठकर झील के दूसरी ओर जा रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से वह पलट गई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App